चतरा/गिद्धौर:समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सात महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। बंध्याकरण चिकित्सक डा.मनीष लाल द्वारा की गई। इस मौके पर इटखोरी व गिद्धौर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुमित कुमार जयसवाल, ए ग्रेड एएनएम अनीशा चेन्नई, एएनएम नीता बाला, फैमिली प्लानिंग के बीटीटी सरिता देवी,सहिया साथी सुचिता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
add a comment