
चतरा सदर थाना क्षेत्र के पकरिया में सोमवार की सुबह भूमि विवाद में मारपीट की घटना घटी है। घटना में लाइन मोहल्ला निवासी अधिवक्ता मो. मंसर घायल हो गये। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि किसी ने इसकी सूचना दी पकिरिया स्थित उनके जमीन पर कोई घर बना रहा है। सूचना पर वे वहां गए। इस बीच लोगों ने उनपर हमला बोल दिया। जिससे वे घायल हो गए। साथ मे गए उनके चाचा ने उन्हें सदर अस्पताल लाया। जिनका इलाज चल रहा है। वही अधिवक्ता ने बताया कि मेरे साथ लगभग 10 से 15 लोग ने मिलकर मारपीट किया और मेरा मोटरसाइकिल और मोबाइल भी छीन लिया है इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की जानकारी में जुट गई है। फिहलाल पुलिस ने काम बंद करा दिया है
add a comment