न आम सभा ,न ग्राम सभा मुखिया कर रहा वार्ड सभा मुखिया मंजीत सिंह ने किया ऐलान हर समस्या का होगा समाधान
मयूरहंड प्रखण्ड क्षेत्र के मंझगावां पंचायत मुखिया मंजीत सिंह ने वार्ड सभा के माध्यम पंचायत की जनता से विकास का खाका तैयार करने में लगा है।घर घर सर्वेक्षण कर विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन ,आवास,नाली,गली,पानी,शौचालय,मनरेगा योजना समेत अन्य योजना को रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है।वहीं मंजीत सिंह ने कानूनी सलाह और विवाद में नही पड़ने की सलाह दी गई।मुखिया ने लोगों को किसी भी प्रकार अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुवे निःसंकोच मुखिया,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, और थाना प्रभारी को सूचित करें सूचना देने वाले की नाम गोपनीय रहेगा।मुखिया ने बताया की सभी समस्या को सूची तैयार कर प्रखंड विकास पदाधिकारी और उपयुक्त से मिलकर समस्या का समाधान का प्रयास किया जाएगा। मौके पर वार्ड सदस्य समेत काफी संख्या में लो सामिल हो रहे हैं। हमारे पंचायत में ऐसे मुखिया का जरूरत था और पब्लिक चाह रहा है हमेशा ऐसे मुखिया हमारे पंचायत में रहे तो गांव कभी पीछे नहीं होगा