चतरा: जिले की इटखोरी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत इन दिनों लोगों का आकर्षण का केन्द्र बन गया है।गांधी चौक के समीप एक जोड़े सांप अपने बिल के बाहर आकार निर्त्य कर लोगों को लुभा रहे हैं, यह नजारा लोगों को काल्पनिक रूप में सीरियल अथवा फ़िल्मों में दिखाई देती थीं। पर यह दृश्य चतरा जिले के इटखोरी गांव के सुभाष चौक में देखने को मिल रही है, कुछ गांव के बुजुर्ग का कहना है कि इस तरह का निर्तय तभी सांप करते हैं, जब वे नर और मादा प्रेम में डूबा हुआ रहते हैं। इस तरह का नजारे देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से लोगों का भीड़ उमड़ रही है। लेकीन इन सभी लोगों की भीड़ तथा शोर, गुल से जोड़े सांप का कोई असर नहीं दिख रही है, और अपने मकान में नृत्य कर रहे हैं और लोगों को लुभा रहे हैं या आकर्षक दृश्य देखने के लिए सुबह से ही लोगों का भीड़ उमड़ रही है
add a comment