Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

देशी कट्टा व देशी भराठी बंदूक के साथ दो युवक गिरफ्तार

 चतरा कुंदा थाना क्षेत्र से दो युवक को देशी कट्टा व देशी भराठी के साथ गिरफ्तार किया गया यह जानकारी सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने अपने प्रेसवार्ता में दी उन्होंने कहा कि चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना प्राप्त हुइ थी कि दो युवक कुन्दा थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर अवैध हथियार रखे हुए हैं सूचना को सत्यापित करते हुए कुंदा थाना प्रभारी परमानंद मेहरा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरगड़ा टोला एकता में जोगेंद्र कुमार और विदेशी गंझू के घर छापेमारी की छापेमारी में जितेंद्र कुमार पिता चनरिक गंझु के घर से एक देसी कट्टा और विदेशी गंझु के घर से एक देसी भराठी बरामद किया गया इस संबंध में कुंदा थाना कांड संख्या 50/22 धारा 25(1-B)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Leave a Response