दिनांक 17,18 एवं 19 दिसंबर 2022 को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए चतरा जिले में विशेष कैम्प का आयोजन आम नागरिक अपने अपने नजदीकी केंद्रों में जाकर विशेष सुविधा का लाभ लें
चतरा जिले में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा आमजनों को आच्छादित की जा सके इसके लिए जिला प्रशासन चतरा लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान के विशेष पहल से दिनांक 17,18 व 19 दिसंबर 2022 को पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक मुख्यमंत्री छात्रव्रिति योजना,मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना,सावित्री बाई फुले किशोरी योजना का लाभ देने तथा सभी विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए जिले के सभी विद्यालयों, पंचायत भवन और सी एस सी केंद्रों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त के निदेशानुसार इन कैम्पों का निरीक्षण एवं अनुश्रवण अनुमंडल पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जैसे जिले के वरीय अधिकारी कर रहे हैं।
जिला प्रशासन चतरा जिले के सभी आम नागरिकों से अपील करता है कि वे अपने अपने संबंधित नजदीकी केंद्रों में जाकर इन योजनाओं का समुचित लाभ उठाएं।





