तस्करों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक किलो अफीम के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार। छोटा इलेक्ट्रॉनिक माप तौल मशीन बरामद
चतरा। अफीम तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार की देर शाम एक किलोग्राम अफीम के साथ तस्कर दंपति धरे गए। तस्कर दंपतियों का नाम श्यामलाल दांगी पिता मित्रजीत महतो एवं मालती देवी पति श्यामलाल दांगी है। सिमरिया में आयोजित प्रेस वार्ता मे इस आशय की जानकारी देते हुए सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया कि एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि नावाडीह की ओर से पथलगड्डा की ओर मोटरसाइकिल से अफीम लेकर तस्कर जा रहे हैं। सूचना के आलोक में गठित पथलगड्डा थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने वाहन जांच अभियान चलाकर कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर दम्पति के पास से एक किलो गीला अफीम, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, विभिन्न कंपनियों का दो मोबाइल फोन व छोटा इलेक्ट्रॉनिक माप तौल मशीन जप्त किया गया है। अफीम तस्कर दम्पति की गिरफ्तारी पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के नावाडीह-पत्थलगड़ा मुख्य पथ पर स्थित गोबरडीहा इलाके से हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि तस्करी के लिए साड़ी में छुपा कर पति के साथ महिला अफीम को हजारीबाग ले जा रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान दोनों को खदेड़ कर पकड़ा गया है। गिरफ्तार तस्कर दंपत्ति नावाडीह गांव के रहने वाले हैं। छापामारी टीम में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक रविदास,पथलगड्डा थाना प्रभारी पुअनि बमबम कुमार,सअनि दिलिप यादव,सशस्त्र बल के आ 428 रोहित कुमार, आ 816 सुमन्त कुमार, आ 410 विकास कुमार एवं महिला रसोईया रश्मि बाला एवं चालक आरक्षी 972 देवनारायण महतो इत्यादि शामिल थे।