Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

डाक बंगला परिसर में संपूर्ण विद्युतीकरण को लेकर किया गया एक अहम बैठक लावालौंग प्रखण्ड क्षेत्र के कई पंचायतों गांवों के साथ किया गया सौतला व्यवहार’ “एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा” वाली कहावत हो रही सिद्ध

 लावालौंग: प्रखण्ड मुख्यालय से 500गज की दूरी पर स्थित संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में विद्युतीकरण को लेकर नया डाक बंगला परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विधायक प्रत्याशी सुजीत भारती ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने पर संपूर्ण देश में अमृत महोत्सव मनाया गया। वहीं आज भी लावालौंग प्रखंड की भोली भाली जनता अपने आपको ठगा हुआ सा महसूस कर रही है। जिसका कारण यह है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी आज तक लावालौंग प्रखंड का संपूर्ण विद्युतीकरण नहीं किया गया है। इस दौरान सिलदाग, मांधनीय, रिमी तथा कोलकोले पंचायतों के सैकड़ों स्थानीय समाजसेवी लोगों ने अपनी उपस्थिति अनिवार्य किया तथा सिलदाग पंचायत के उपमुखीय राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि लावालौंग की जनता के साथ सुजीत भारती ने जब मेहनत किया था, तब उनकी मेहनत रंग लाई थी। जिसके परिणाम स्वरूप लावालौंग, बांदु और आराआतु में बिजली का बल्ब जल पाया था। इस बार हम सभी एक साथ मिलकर सरकार से मांग करेंगे और पूरे लावालौंग में संपूर्ण विद्युतीकरण करवाने का प्रयास करेंगे। मौके पर भाजपा नगर महामंत्री धीरज कुमार, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप कुमार दांगी, समाजसेवी विनोद कुमार राम, पिंटू कुमार यादव, खीरू प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि पवन सिंह, श्याम सुंदर यादव, संजय प्रसाद माथुरी और रंजीत भुईयां समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response