टी०पी०सी० संगठन का जोनल कमाण्डर अत्याधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार। पुलिस का लूटा हुआ इंसास राइफल बरामद |
चतरा पुलिस को मिली गुप्त क़े आधार पर सिमरिया पुलिस ने टी०पी०सी० उग्रवादी संगठन के जोनल कमाण्डर भैरव गंझू उर्फ भाष्कर जी उर्फ विरप्पन जी को गिरफ्तार कर लिया है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश रंजन ने अपने प्रेसवार्ता में बता दे नगर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिल रही थी कि सिमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कासीयातु जंगल में टी०पी०सी० उग्रवादी संगठन के रिजनल कमाण्डर आक्रमण के नेतृत्व में अन्य कमाण्डर हथियारबंद होकर किसी घटना को अंजाम देने हेतु एकत्रित हुए है, सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार प्रियदर्शी, , सिमरिया के नेतृत्व में एक अभियान टीम का गठन किया गया। उक्त अभियान टीम में सिमरिया थाना टीम तथा सी०आर०पी०एफ0 190 बटा0 के क्यु०आर०टी० टीम को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा कासीयातु जंगल में अभियान चलाकर टी०पी०सी० उग्रवादी संगठन के जोनल कमाण्डर भैरव गंझू उर्फ भाष्कर जी उर्फ विरप्पन जी को भारी मात्रा में हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके उपर चतरा, लातेहार, पलामु जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, आगजनी एवं शस्त्र अधिनियम के तहत अनेकों कांड दर्ज हैं। इस संदर्भ में सिमरिया थाना में काण्ड दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही हैं।