Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

टीपीसी नक्सली आक्रमण के दस्ता के एरिया कमांडर वीरेंद्र भोक्ता उर्फ बिहारी जी हथियार के साथ गिरफ्तार

 हंटरगंज थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के सेकंड सुप्रीमो आक्रमण दस्ते का एरिया कमांडर वीरेंद्र भोक्ता उर्फ सत्येंद्र उर्फ  बिहारी जी हथियार के साथ गिरफ्तार यह  गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के जावा दोहर गांव के समीप से हुई बिहार के गया जिला अंतर्गत रोशन गंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में संगठन विस्तार व लेवी वसूली को हो रहा था सक्रिय 315 बोर का एक थरनट 315 बोर का चार जिंदा कारतूस व एक कीपैड मोबाइल  साथ ही हंटरगंज थाना को पुलिस को एक और कामयाबी मिली है चोरी के हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल और हथियार के साथ दो शातिर चोरों को भी हंटरगंज पुलिस ने धर दबोचा है चोरों के पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है साथ ही चोरी का लाल रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR02U 0581 छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सनोज कुमार चौधरी सुनील कुमार दुबे एवं सशस्त्र बल शामिल थे

Leave a Response