झारखंड सरकार के श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग मंत्री सत्यानंद भोक्ता और पंचायत के मुखिया अमिता कच्छप के अथक प्रयास से सेल गांव में लगा ट्रांसफार्मर
Chatra :- डाढा पंचायत के सेल गांव में पिछले तीन – आठ महिनो से दो ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा था। जो कि एक ट्रांसफॉर्मर आठ महीनों से और दूसरा ट्रांसफॉर्मर तीन महीनो से खराब पड़ा हुआ था। जिससे सेल के ग्रामीणों को बिजली की समस्याओं से गुजरना पड़ा। इन समस्याओं को दूर करने के लिए झारखंड सरकार के श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता और पंचायत के मुखिया अमिता कच्छप के अथक प्रयास से सेल गांव में बिजली विभाग के द्वारा दो ट्रांसफार्मर दिया गया। जिसका उद्घाटन डाढा पंचायत के मुखिया अमिता कच्छप ने नारियल फोड़ व फीता काट कर की। मौके पर उपस्थित बिजली विभाग के जेई अशोक कुमार, समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि अनिल मिंज, मनोज भारती, अखिलेश यादव, नागेश्वर गंझू, प्रकाश भुईयां, मनोज यादव, गणेश भुईयां एवं सेल गांव के ग्रामीण जनता मौजूद थे।
add a comment