Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra

जिले में तीन जून (कल)को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद

चतरा । चतरा विद्युत स्टेशन में तीन जून को पांच एमवीए क्षमता वाली ट्रांस्फॉर्मर बदलकर दस एमवीए क्षमता वाली ट्रांस्फॉर्मर लगाया जायेगा। इसकी जानकारी विद्युत विभाग के जेई मंटू कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि विद्युत स्टेशन में ट्रांस्फॉर्मर बदलने के दौरान तीन जून को सुबह पांच बजे से दोपहर एक बजे तक जिले में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगा। एक बजे दोपहर के बाद पुनः विद्युत की आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दिया जायेगा। पांच एमवीए क्षमता का टांस्फॉर्मर लगा रहने से विद्युत लाईन बार बार ट्रिप कर जाता था। जिससे विद्युत उपभोगताओं को परेशानी होती थी। इसी परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से विद्युत स्टेशन में दस एमवीए क्षमता वाली ट्रांस्फॉर्मर लगाया जा रहा है। इस ट्रांस्फॉर्मर के लग जाने पर विद्युत लाईन ट्रिप करने की समस्या से निजाद मिल जायेगा।

Leave a Response