मयूरहंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड के विभिन्न गांवों में चयनित जलसहिया को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर उपस्थित अधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि हर घर को जल से जोड़ने का लक्ष्य जल्द पूरा होने की जानकारी दी। वही उन्होंने गाँव में स्वच्छता को लेकर सभी घरों में शौचालय का उपयोग कराने को लेकर जागरूकता लाने की बात कही। वही गाँव को साफ रखने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने की भी बात कही। इस मौके पर यूनिसेफ के कर्मी विक्की सिंह,पंदनी मुखिया हरि भुंइया,पेटादेरी मुखिया कलावती देवी,मुखिया अशोक भुंइया,ललिमा देवी,इंदु सिंह सहित दर्जनों जल सहिया उपस्थित थे।
add a comment