Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

चतरा महिला महाविद्यालय से हिंदी स्नातक में की टॉप रखी कुमारी को रास्ट्रीय अध्यक्ष सी डी सिंह ने बुके और गुलदस्ता दे कर किया सम्मानित

इटखोरी : चतरा जिले की इटखोरी प्रखण्ड के टोनाटांड़ गांव की स्व प्रमोद सिंह के पुत्री राखी कुमारी ने।राखी कुमारी ने चतरा महिला महाविद्यालय से स्नातक की फाइनल परीक्षा में 1598 अंक लाकर महाविद्यालय टॉप की। राखी कुमारी से मिलने पहुंचे हजारीबाग से अखिल भारतीय दहेज उन्मूलन सह समाज उत्पादन राष्ट्रीय सवर्ण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी डी सिंह,कटकमसाण्डी से रास्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह हंटरगंज से रास्ट्रीय सचिव जितनाथ सिंह ने डिशनरी बुके गुलदस्ता देकर सम्मानित किया! सी डी सिंह ने कहा हम लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी इसलिए हम लोगों ने फैसला किया कि ऐसी बच्ची से मिलना बहुत जरूरी है, राखी कुमारी के बारे में राखी से मिलकर जानकारी मिली राखी ने बताया कि मैं पढ़ाई कर के एसआई बनना चाहती हूं। सी डी सिंह ने बताया कि हम लोगों से जितना भी मदद हो सके उसके लिए तत्पर खड़ा रहेंगे , और मैं झारखंड सरकार से निवेदन करेंगे इस बच्ची को जहां तक पढ़ना चाहती है पढ़ाई की सुविधा व्यवस्था सरकार करें राखी कुमारी को गरीबी हालत देखकर मैं सरकार से मांग करूंगा, मैं किसी से वादा तो नहीं कर सकता हूं पर जहां तक हो सके हम लोगों से मदद के लिए कोशिश करेंगे! आपको बाते की राखी कुमारी की पिता का बचपन में ही साया उठ गया था लेकिन सफलता पाने वाले को रास्ता खुद इंतजार करता है और इसी इंतजार में राखी ने अपनी मौसी के रह कर पढ़ाई की है जो कान्हाचट्टी प्रखंड चिरिदिरी पंचायत की पूर्व मुखिया मीना देवी के निर्देशन और सहयोग से पिता का मरणोपरांत विषम परिस्थिति में पढ़ाई शुरू की और आज स्नातक की पढ़ाई में चतरा महाविद्यालय में अव्वल रहकर अपने गांव प्रखंड का नाम रौशन की है! 1598 अंक लाकर की महाविद्यालय एँव क्षेत्र गांव का नाम रौशन किया टोनाटांड कि गरीब असहाय की बेटी राखी कुमारी की मां शारीरिक रूप से अक्षम भी है फिर भी राखी ने पढ़ाई करने का संकल्प लिया और अपने गांव टोनाटांड में असुविधा के कारण मौसी के पास रहकर पढ़ाई पूरी की राखी की इस सफलता से गांव के साथ-साथ प्रखंड का नाम ऊंचा किया

इटखोरी / संतोष कुमार दास

Leave a Response