मयूरहंड थाना क्षेत्र के अमझर गांव में पत्थर से मारकर युवती की हत्या। थाना प्रभारी राम वृक्ष राम ने दो लोगो को लिया हिरासत में। अन्य नौ लोगो पर युवती की माँ ने दर्ज करायी प्राथमिकी।। विस्तृत खबर कल के मयूरहंड थाना कांड संख्या 41/22 दिनांक धारा 302/34 भा.द.वि. के प्राथमिकी अभियुक्त 1.संदीप भुइंया पिता स्व त्रिभुवन भुइयां 2. रमन भुइयां पिता स्व केवल भुइयां दोनों ग्राम अमझर थाना मयूरहंड जिला चतरा को आज दिनांक घटनास्थल से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है l
मामला :- मार पीट के क्रम में इंटा पत्थर से /कोई ठोस एवम कड़े पदार्थ से माथा में लगने से एक 18 वर्षीय लड़की खुशबू कुमारी पिता लिटा भुइयां ग्राम अमझर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे ईलाज हेतु हजारीबाग के जाने के क्रम में डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया l
कुल 9 व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया है