चतरा समाहरणालय परिसर के पुलिस अधीक्षक कक्ष में ताइक्वांडो खिलाड़ियों सह प्रशिक्षकों को दक्षिण कोरिया से आये ब्लैक बेल्ट सेकेंड डैन का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
ज्ञातव्य हो कि गत वर्ष हज़ारीबाग़ ज़िले में झारखंड राज्य ताइक्वॉण्डो संघ के द्वारा आयोजित हुए ब्लैक बेल्ट सेकेंड डैन की ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित हुई थी जिसमें झारखंड राज्य के कई जिलों से खिलाड़ियों सह प्रशिक्षकों ने भाग लिया था। इस भव्य आयोजन में चतरा ज़िले से 4 खिलाड़ियों सह प्रशिक्षकों में सूर्य प्रकाश सिन्हा, सूरज कुमार , देवानंद कुमार, श्रीराम शास्त्री, आदी ने भाग लेकर ग्रेडिंग परीक्षा को उतीर्ण किया ।
चतरा ज़िला ताइक्वॉण्डो संघ के सचिव श्री विकास कुमार केसरी, अध्यक्ष मो0 जमालउद्दीन संघ के संरक्षक मुकेश साह ने इन खिलाड़ियों सह प्रशिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामना एवं बधाई दी ।
इस बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में उतीर्ण खिलाड़ियों सह प्रशिक्षकों को दक्षिण कोरिया से निर्गत प्रशस्ति पत्र एवं पहचान पत्र चतरा ज़िले के पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन ने अपने कर-कमलों से देते हुए इनके उज्वल भविष्य की कामना की एवं मिठाई खिलाकर बधाई दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कक्ष में चतरा जिला खेल पदाधिकारी डॉ0 प्राण महतो, चतरा ज़िला ताइक्वॉण्डो संघ के संरक्षक मुकेश साह,अध्यक्ष मो0 जमालउद्दीन, सचिव विकास कुमार केसरी संयुक्त सचिव
संजीत मिश्रा, मो0 हेलाल अख़्तर मौजूद थें।