चतरा नगर परिषद ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया दुकानदारों पर लगाया गया जुर्माना
चतरा नगर परिषद सिंगल यूज प्लास्टिक प्लोथिन थर्माकोल के इस्तमाल को रोकने के लिए चतरा नगर परिषद के द्वारा गुरूवार को अभियान चलाया गया नगर परिषद के टीम ने शहर केसरी चौक से पुराना पेट्रोल पम्प तक अभियान चलाया गया इस दौरान प्लास्टिक थर्माकोल बेचने वाले सभी दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया जिसमें जुर्माना के रूप में ₹3000 वसूली किया गया नगर प्रबंधक सह नोडल रोहित डेविड गुड़िया के द्वारा प्लास्टिक ना बेचने की चेतावनी भी दी है इस अभियान में नगर प्रबंधक रंजीत सिंह कनीय अभियंता राम नारायण भगत सीएलटीसी दीपक प्रकाश एवं सभी टैक्स कलेक्टर मौजूद थे
add a comment