चतरा नगर परिषद का सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान शुरू दुकानदारों पर लगाया गया जुर्माना
चतरा नगर परिषद सिंगल यूज प्लास्टिक प्लोथिन थर्माकोल के इस्तमाल को रोकने के लिए चतरा नगर परिषद के द्वारा बुधवार को अभियान चलाया गया। नगर परिषद के टीम ने केशरी चौक चतरा से पोट्रोल पम्प तक अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लास्टिक थर्माकोल बेचने मोहमद सकील आलम पिता मोहमद जमाल मैन रोड चतरा के पास से 48kg पालसाटिक जप्त किया गया। नगर प्रबंधक सह नोडल रोहित डेविड गुड़िया के द्वारा प्लास्टिक ना बेचने की चेतावनी भी दी है। इस अभियान में कनीय अभियंता रमेश कुमार, टैक्स कलेक्टर आनंद कुमार, पवन कुमार, बिलेश कुमार, दिलीप साव, मोहमद साजिद मौजूद थे।
add a comment