Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

चतरा के हंटरगंज में 5 तारीख को हुई एसिड अटैक में पीड़ित महिला को चतरा उपायुक्त ने झारखंड पीड़ित मुआवजा योजना के तहत पीड़िता के परिजन को तत्काल एक लाख रुपया का चेक देकर किया लाभान्वित वहीं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बिटिया के बेहतर इलाज हेतु एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किए जाने का दिया निर्देश

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा मंत्री श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विकास विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री अबु इमरान ने उप विकास आयुक्त को हंटरगंज प्रखंड के डाहा पंचायत के ढेबो गांव पीड़िता के घर भेज पीड़िता के परिजन से मिल पीड़िता के बारे में स्वास्थ्य की जानकारी लेने को कहा। वहीं पीड़िता के परिजन द्वारा बताया गया की पीड़िता का इलाज रांची रिम्स में कराई जा रही है। वहीं उप विकास आयुक्त ने परिजन का हौसला बढ़ाया साथ ही उन्होंने कहा सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किए जाने की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री तथा मंत्री श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विकास विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त ने नजारत उप समाहर्ता एवं परिवहन पदाधिकारी को रांची रिम्स भेज पीड़िता के परिजन को झारखंड पीड़ित मुआवजा योजना के तहत तत्काल 1 लाख रुपये का चेक दिया। साथ ही रांची रिम्स में उपस्थित उनके परिजन का हौसला भी बढ़ाया।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद एसिड अटैक में घायल बिटिया के बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। मुख्यमंत्री ने रिम्स सुप्रीटेंडेंट के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर उक्त निर्णय लिया है। बच्ची को जल्द से जल्द दिल्ली शिफ्ट करने की प्रक्रिया उपायुक्त रांची ने शुरू कर दी है।

पीड़िता के साथ हुए एसिड अटैक घटना को लेकर घटना के दिन ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है।

Leave a Response