चतरा एस०एस० प्लस टू हाई स्कूल स्थित अनुमंडल लाइब्रेरी का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, लाइब्रेरी में पर्याप्त पुस्तकों की उपलब्धता/मूल भूत सुविधाएं समेत डिजिटलीकरण को लेकर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश। वहीं जिले में खेल कूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम का लिया जायजा।
चतरा उपायुक्त अबु इमरान ने एस०एस० प्लस टू हाई स्कूल स्थित अनुमंडल लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकें, साफ सफाई, मूल भूत सुविधाएं समेत अन्य व्यस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने लाइब्रेरी में पर्याप्त पुस्तकों की उपलब्धता, मूल भूत सुविधाएं यथा पेयजल/शौचालय की व्यवस्था, लाइब्रेरी की अच्छे से साफ-सफाई, सेनेटाइजर/हैंड वाश की व्यवस्था समेत अन्य को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं पुस्तकों एवं उपलब्ध कागजातों का डिजिटलीकरण को लेकर भी संबंधित अधिकारी को उपायुक्त ने कई दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त के लाइब्रेरी निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे। वहीं लाइब्रेरी निरीक्षण करने के पश्चात उपायुक्त ने जिले में खेल कूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पूरे स्टेडियम क्षेत्रफल का निरीक्षण किया। जिससे स्टेडियम को विभिन्न खेलों के दृष्टिकोण से विकसित किया जा सके।