Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

चतरा उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो का किया गहन समीक्षात्मक बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभागीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा किया गया। समीक्षा उपरांत उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए।

 बैठक में उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, उनका HIV जांच, उन्हें ससमय आयरन की गोली देने, समेत संस्थागत प्रसव/ होम डिलीवरी, टीवी, VHSND day एवं अन्य मामलों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस्टीट्यूशनल डिलीवरी बढ़ाने को लेकर भी उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिया। उपायुक्त ने वैसे क्षेत्र को चिन्हित करने का निर्देश दिया, जहां इस्टीट्यूशनल डिलीवरी का प्रतिशत कम रहा है।

बैठक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी शतप्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी चिकित्सा कर्मियों को बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया गया। वैसे चिकित्सा कर्मी जो लम्बे समय से अवकाश पर है उन्हें स्पष्टीकरण करने हेतु सभी एमओआईसी को निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त ने बेसिक मेडिकल केयर के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की आवश्यकता चिन्हित करने को कहा, जिससे आवश्यकता अनुसार चिकित्सकों की नियुक्त की जा सके। साथ हीं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने हेतु विचार विमर्श किया गया। जिससे मरीजों को इलाज से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

 वैसे स्वास्थ्य केंद्र जिनकी स्थिति काफी जर्जर है एवं पहुंच पथ काफी दयनीय है, जिनमें मरीजों को जाने हेतु काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित कर उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिससे उन स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति ठीक करते हुए वहां पहुंच पथ दुरुस्त कराई जा सके। जिससे मरीजों को आवागमन एवं इलाज हेतु किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

बैठक में उपायुक्त ने वैसे चिकित्सा कर्मी जिनका वेतन भुगतान किसी कारणवश लंबे समय से लंबित है, वैसे कर्मियों को चिन्हित कर संबंधित अकाउंटेंट से संपर्क कर वेतन लंबित रहने का कारण जानते हुए जल्द से जल्द सभी चिकित्सा कर्मियों का वेतन भुगतान कराने की दिशा में अग्रसर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

 इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, सिविल सर्जन चतरा डॉ एस एन सिंह समेत उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, महामारी विशेषज्ञ पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा / कुष्ठ / मलेरिया पदाधिकारी, चतरा अस्पताल प्रबंधक, सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई, डीएमएफटी पीएमयू डॉ संध्या आर्या एवं अन्य संबंधित मौजूद थे।
 

Leave a Response