Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

चतरा उपायुक्त अबू इमरान ने सी०एस०आर० फण्ड से जिले के सपूर्ण बिरहोर परिवारों के आवास का जीर्णोद्धार/खाने के नए बर्तन/पेयजल की व्यवस्था, पर्यटन विकास, सोलर लाईट/ सीसीटीवी अधिष्ठापन, चेकनाका का आधुनिकीकरण समेत को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

 Chatra:-उद्योग विभाग, झारखण्ड, रांची के निर्देशानुसार जिला सी०एस०आर० समिति का गठन किया गया है। जिसके तहत आज समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला सी०एस०आर० समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सी०एस०आर कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा मुख्य रूप से सी०एस०आर० के मुख्य कानून अंतर्गत सामाजिक दायित्व के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं कंपनी को प्रॉफिट के 2 प्रतिशत सामाजिक कार्य करने में लगाना अनिवार्य है। जिसके मद्देनजर सीएसआर फण्ड के तहत बैठक में सीएसआर मद से प्रस्तवित योजनाओं पर चर्चा हुई। इनमें मुख्य रूप से समिति द्वारा सड़कों पर हो रहे दुर्घटना के संबंध में पर्याप्त सोलर लाईट की व्यवस्था एवं आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी अधिष्ठापन, चेक नाका का आधुनिकीकरण, जिले के सपूर्ण बिरहोर परिवार के आवास का जीर्णोद्धार एवं बिस्तर, खाना खाने-बनाने का बर्तन, पेयजल हेतु डीप बोरिंग की व्यवस्था, सामुदायिक स्थल पर लाइट की व्यवस्था समेत बिरहोर सामुदाय के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके अलावे आवश्यकता अनुसार नया तलाब निर्माण/ जलाशय/कैनेल का निर्माण, सब सेंटर सीएससी में पेयजल की व्यवस्था, चतरा बबस अड्डे पर शौचालय की व्यवस्था, वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बल बल समेत अन्य का विकास, उनमें मूलभूत पर्यटकीय सुविधा मुहैया कराने समेत अन्य योजनाओं का चयन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि सीएसआर मद का इस्तेमाल स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। जिससे सीएसआर मद का अच्छे से उपयोग किया जा सके।बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता, पवन कुमार मंडल, निदेशक डीआरडीए, अरुण कुमार एक्का, सदर अस्पताल चतरा डॉ मनीष लाल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सुराजमुनि कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जितेन्द्र सिन्हा, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, अभिक अम्बाला, जिला योजना पदाधिकारी, अनुप कुमार समेत जिला खनन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र उपस्थित थे।

Leave a Response