चतरा उपायुक्त अबु इमरान ने समाहरणालय चतरा एवं सदर अस्पताल चतरा का किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।
चतरा उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण करने के पश्चात उपायुक्त अबु इमरान ने समाहरणालय चतरा परिषर में मौजूद कार्यालयों एवं सदर अस्पताल चतरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समाहरणालय परिसर की अच्छे से साफ सफाई, समाहरणालय में पेयजल की समुचित व्यवस्था शौचालय की व्यवस्था समेत अन्य को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके पश्चात सदर अस्पताल चतरा पहुँच उपायुक्त ने सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, पोस्टमार्टम वार्ड समेत अन्य का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल को निर्देशित करते हुए सदर अस्पताल में भी मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, शौचालय, अस्पताल एवं वार्ड की साफ सफाई, मरीजों का रजिस्ट्रेशन, दवा, समय पर इलाज/पोस्टमार्टम, चिकित्सकों की उपस्थिति समेत अन्य को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने विभिन्न वार्ड में जाकर मरीजों से भी मुलाकात कर उनको मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली । इस दौरान उपायुक्त संग मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।