चतरा उपायुक्त अबु इमरान ने बिरहोर टोला की वस्तुस्थिति जानने हेतु चतरा सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रक्सी स्थित धमनियां पहुंच मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा
चतरा उपायुक्त अबु इमरान ने आज बिरहोर टोला की वस्तुस्थिति जानने हेतु चतरा सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रक्सी स्थित धमनियां पहुंच मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने बिरहोर टोला में मुख्य रूप से पेयजल, आवास, सड़क मार्ग, रोजगार, पशु शेड, नरेगा, आंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाएं समेत अन्य का जायजा लिया। इसके अलावे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले सामग्री समेत अन्य की भी जांच कर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर उप विकास आयुक्त, जिला खनन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य को जिले भर के सभी बिरहोर टोला में समीक्षा कर मूलभूत सुविधाओं एवं सरकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को देने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।