Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

चतरा उपायुक्त अबु इमरान के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र का निरीक्षण कर पूर्व में दिए गए निर्देशों पर त्वरित गति से कराया जा रहा है कार्य,नयकी तलाब एवं हिरुआ डेम में जल स्तर कम होने के पश्चात संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ किए जाएंगे :- कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चतरा

 चतरा उपायुक्त श्री अबु इमरान ने जिले में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से नगर परिषद क्षेत्र का 08 सितम्बर 2022 को किया था निरीक्षण।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ने नयकी तालाब के गहरीकरण/सौन्दर्यीकरण, तालाब के समीप प्रस्तावित सुभाष मार्केट कॉम्पलेक्स अतिक्रमण का मामला देख अतिक्रमण मुक्त कराने का दिया निर्देश। निरीक्षण के क्रम में वहीं सामुदायिक शौचालय जो सुलभ इंटरनेशनल के द्वारा संचालित है उसकी स्थिति दयनीय पायी गई थी। मौके पर शौचालय केयर टेकर के द्वारा उपायुक्त को लंबित मानदेय की जानकारी दी गई। जिसे लेकर उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, चतरा को निर्देशित किया कि शौचालय का रंग रोगन, मरम्मति एवं अन्य आवश्यक कार्य कराया जाय। जिससे कि बाजार आने जाने वाले लोगों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। साथ ही शौचालय केयर टेकर के लंबित राशि का भुगतान करने को लेकर निर्देशित किया गया था।उपायुक्त द्वारा निरीक्षण के क्रम में पूर्व में दिए गये निर्देशों का अनुपालन के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद चतरा द्वारा बताया गया कि नयकी तालाब स्थित सामुदायिक शौचालय का कार्य लगभग पूर्णता की ओर अग्रसर है साथ ही केयर टेकर का लंबित भुगतान कर दिया गया है। वहीं सब्जी मार्केट के समीप सामुदायिक शौचालय में भी कार्य की जा रही है। शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जायेगा। नयकी तालाब स्थित अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल अधिकारी, अमीन, सीआई, एई/जेई द्वारा स्थल का निरीक्षण कर कुल आठ व्यक्ति को चिन्हित किया गया एवं अंचल अधिकारी चतरा को आवश्यक कार्रवाई हेतु चयनित आठ लोगों की सूची उपलब्ध करा दी गई। शीघ्र ही चिन्हित व्यक्तियों पर कार्यवाई की जायेगी। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में नयकी तालाब में जल स्तर लगभग दस फीट से अधिक है एवं तालाब के सामने दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पूजा समाप्ति एवं जल स्तर में कमी होने के बाद संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ करायी जायेगी। शहर को जाम मुक्त करने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा निरीक्षण के क्रम में फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे विक्रेताओं को चिन्हित कर सब्जी मंडी एवं नये स्थल चिन्हित कर सिफ्ट कराने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, चतरा को दिया गया था। जिसे लेकर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि केशरी चौक से पुराना पेट्रोल पंप तक लगभग एक सौ पचास सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हेरूआ डैम की गहरीगरण एवं सौन्दर्यीकरण के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डैम में जल स्तर बढ़े होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं कि जा सकी है। जल स्तर में कमी होने के बाद संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ करा दी जायेगी। आज दिनांक 23/09/2022 को उपायुक्त श्री अबु इमरान ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, चतरा श्री अभय कुमार झा को निर्देशित किया गया कि बढ़ते मच्छर के प्रकोप को देखते हुए फोगींग मशीन एवं शौचालय सफाई से संबंधित उपकरणों को कार्यालय में उपलब्ध रखने को कहा ताकि ससमय उपकराणों के उपयोग से सफाई कार्य को किया जा सके। वहीं पूर्व से लंबित बस स्टैण्ड निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

Leave a Response