चतरा/गिद्धौर:शुक्रवार को द आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में रुद्राभिषेक पूजा अर्चना किया गया।रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन द आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलोर के स्वामी संगीत सुरेंद्र,पंडित आशुतोष महापात्रा व नारायण पंडा ने विधि विधान से रुद्राभिषेक पूजा अर्चना किया।इस दौरान बताया कि सावन मास का महीना पवित्र माना जाता है।सावन मास में रुद्राभिषेक पूजा अर्चना करने से श्रद्धालुओं को मनोवांक्षित फल की प्राप्ति होती है।साथ ही सकारात्मक ऊर्जा उतपन्न व नकारत्मक प्रभावों को नष्ट करती है।पूजा अर्चना में द आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक शंकर प्रसाद दांगी,प्रतिमा देवी,महेंद्र प्रसाद दांगी,गौरीशंकर दांगी,सतीश दांगी,मुसाफिर दांगी सहित कई श्रद्धालु शामिल थे।
add a comment