चतरा/गिद्धौर:थाना क्षेत्र के दुआरी गांव निवासी हीरा लाल अग्रवाल की गुरुवार को देर रात निधन हो गया वह 81 वर्ष के थे कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था अचानक शनिवार को उनका देहांत हो गया बे बहुत ही मृदुभाषी व्यक्ति थे वे अपने भरे पूरे परिवार को छोड़कर चल बसे उनकी मृत्यु से गांव में मातम का माहौल है उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को बलबल नदी के श्मशान घाट में किया गया अंतिम संस्कार के मौके पर समाजसेवी बालेश्वर यादव,पंचायत के मुखिया जगदीश यादव, राकेश कुमार गुप्ता,उमेश गोप ,रामदेव सिंह भोक्ता,प्राणेश कुमार गुप्ता, जवाहर यादव, बिंदेश्वरी यादव, शंभू राणा ,संतोष यादव,सत्येंद्र प्रसाद कुशवाहा,मुकुट धारी दांगी, कमलेश कुमार दांगी,शाखा प्रबंधक विनोद पासवान, महानंद कुमार यादव,राजेंद्र कुमार गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
add a comment