Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

खलिहान में लगी आग,बिचाली जलकर राख हजारों की नुकसान

 चतरा :-गिद्धौऱ थाना क्षेत्र के बारिसाखि पंचायत के नयाखाप गांव निवासी प्रेम यादव के खलिहान में गुरुवार की शाम आग लग गई.इस घटना में उनके खलिहान में रखा बिचाली जल कर पूरी तरह से राख हो गया.ग्रामीणों की ततपरता से खलिहान में रखा धान जलने से बच गया।अगलगी के कारणों का पता नही चल पाया.घटना में भुक्तभोगी किसान को हज़ारों का नुकसान हो गया है।पीड़ित परिवार ने बताया कि दोपहर बाद सभी लोग खेत मे काम करने चले गये थे.इसी बीच खलिहान में आग लग गयी.आग की लपटें देख ग्रामीण जुटे और इस पर काबू पाया.भुक्तभोगी किसान ने बताया कि,बिचाली जलकर राख होने से पशुओ के समक्ष भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो जाएगी भुक्तभोगी ने अंचल से मुआवजे की मांग की है।

संवाददाता कुदूस आलम 

Leave a Response