इटखोरी : इटखोरी कृषि फार्म हाउस में योग व औषधालय केंद्र का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन के मुख्य अतिथि प्रखण्ड प्रमुख प्रिया कुमारी महिला थाना एसआई खुशबू रानी विशिष्ट अतिथि के रूप में भद्रकाली महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ दुलार हजाम समाजसेवी देवकुमार सिंह , प्रभा कुमारी ब्रम्हा कुमारी योग शिक्षक गिरेन्द्र पांडे ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि समेत अन्य लोगो ने योग गुरु शंकर चन्द्रवशी को इस कार्य के लिए बधाई दी व प्रशंशा भी किया । इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार राय , कौशल सिंह रंजीत केशरी , प्रभु दांगी , महेंद्र ठाकुर , अर्जुन ठाकुर , राजू शर्मा, सुशील वर्मा, समेत अन्य उपस्थित थे!
इटखोरी / संतोष कुमार दास
add a comment