उप निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न विभाग के कर्मियों के साथ की बैठक। कार्य में पारदर्शिता लाने के साथ साथ तेजी लाने का दिया निर्देश।
गिद्धौर(चतरा): प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को विभिन्न विभाग के कर्मियों के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी सह गिद्धौर के नोडल पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी ने बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह,अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक व थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल के साथ-साथ विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। बैठक में राज्य सरकार के तीन वर्ष कार्यकाल पूरी होने पर तीन दिवसीय पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर की सफलता पर चर्चा किया गया। शिविर में मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना, छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र, सुखाड़ राहत योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं को लेकर प्रत्येक पंचायत से कम से कम 300-300 आवेदन प्राप्त करने व निष्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले विभाग पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। बैठक में शिक्षा विभाग के कर्मियों को जमकर फटकार भी लगाई गई। शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त जाति प्रमाण पत्र के आवेदन को अब तक निष्पादित नहीं किया गया है।जिस पर पूर्णिमा कुमारी ने बैठक में उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को कार्य में पारदर्शिता लाने के साथ साथ तेजी लाने का निर्देश दिया। तीन दिन के अंदर सभी जाति प्रमाण पत्र के आवेदन का निष्पादन करने का निर्देश दिया। जबकि आंगनबाड़ी के द्वारा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आवेदन प्राप्त करते हुए उसे ऑनलाइन करवाने का निर्देश दिया। बैठक में मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार सिन्हा, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक विनोद पासवान,बीटीएम दीनदयाल कुमार,कनये अभियंता सच्चिन दत्त सर्मा, सोनम शेराज, सीताराम रजक के साथ-साथ विभिन्न विभाग के कर्मी व पंचायत सचिव उपस्थित थे।
संवाददाता कुदूस आलम




