Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra

उपायुक्त की अध्यक्षता में मिशन लाइफ की कार्यशाला आयोजित की गई

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा क्रियान्वित मिशन लाइफ की कार्यशाला उत्तरी वन प्रमंडल चतरा के द्वारा आयोजित की गई।
कार्यशाला में उप विकास आयुक्त द्वारा मिशन लाइफ के अंतर्गत जन जागरूकता हेतु विभिन्न थीम्स के तहत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी गई जिसमें मुख्यतः पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, प्लास्टिक से बने चीज़ों में कटौती, स्वस्थ जीवनशैली अपनाना आदि जैसे कार्यों के बारे में प्रचार प्रसार करने की बात कही। वहीं वन प्रमंडल पदाधिकारी ने उपरोक्त बिंदुओं पर और बल देते हुए कहा कि पर्यावरण के संरक्षण और इसके सुधार के लिए हमें अपने जीवनशैली में पर्यावरण संरक्षण के प्रति और सजगता अपनाने की बात कही। अंत मे उपायुक्त ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता बताते हुए कहा कि हम सभी को अपने निजी जीवन मे पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता लाने की अत्यंत आवश्यकता है और अपने दिनचर्या में हर वो सूक्ष्म कार्य करना है जो पर्यावरण संरक्षण के हित मे हो। जैसे कि प्लास्टिक के उपयोग में न्यूनता लाना, विद्युत उपकरणों का कम उपयोग करना, अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना और प्रत्येक दिन पैदल चलना आदि। उन्होंने कहा कि सबसे पहले पदाधिकारियों को इसकी पहल करने की जरूरत है क्योंकि समाज अकसर उनका अनुसरण करता है और उनसे प्रेरित होता है।उक्त कार्यशाला में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Response