इटखोरी के नगवां में बीती रात एक एक्सयूवी कार पेड़ से टकरा जाने के कारण कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
इटखोरी के नगवां में बीती रात एक एक्सयूवी कार पेड़ से टकरा जाने के कारण कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । चारों घायलों को सामुदायिक केंद्र इटखोरी में भर्ती करवाने के बाद डॉ अशोक ने प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया, सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच का कर कार को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई ।घायलों में राजपुर थानाक्षेत्र कोल्हैया निवासी 30 वर्षिय मोहम्मद जाकिर हुसैन , 27 वर्षिय मोहम्मद तस्वर , 25 वर्षिय मुन्ना व बाराचट्टी निवासी 14 वर्षिय शरफू खान का नाम शामिल है । पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सभी बाराचट्टी से चतरा जा रहे थे एक बजे रात यह घटना घटी ।
इटखोरी / संतोष कुमार दास
add a comment