Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर ने धुमधाम से मनाया अपना दूसरा वर्षगांठ

 चतरा। शहर के कचहरी रोड स्थित आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर ने गुरुवार को अपना दुसरा वर्षगांठ मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ मुर्तजा उपस्थित थे। उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने केक काटा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक जीएस राजू ने बताया कि आज से दो वर्ष पूर्व आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत की गई थी। इन दो वर्षों में 26339 मरीजों का उपचार अस्पताल में किया गया। पिछले दो वर्षों में अस्पताल ने मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार स्थापित कर मरीजों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की है। निदेशक विनय कुमार केसरी ने कहा कि हॉस्पिटल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य चतरा के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराना रहा है। अस्पताल अपने इस उद्देश्य पर अग्रसर है। चतरा के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्य पंकज कुमार प्रजापति ने कहा कि आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर चतरा जिले में अस्पताल के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल किया है। इलाज के लिए लोगों का भरोसा अस्पताल ने जीता है। सदस्य मो इकबाल उर्फ मुन्ना ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन अपनी कुशल नेतृत्व से अस्पताल का संचालन बेहतर तरीके से कर रहा है। मो मुर्तजा ने कहा कि यह अस्पताल अपने स्थापना के कुछ ही वर्षों में मरीजों का जो भरोसा जीता है, वह प्रशंसनीय है। इसे बरकरार रखने की जरूरत है। अस्पताल के वरीय उपाधीक्षक डॉ टी थॉमस ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को इलाज के साथ-साथ उनका काउंसलिंग भी किया जाता है। कोरोना महामारी के दौरान जब पुरे देश में अफरा तफरी का महौल बना हुआ था, तब भी यह अस्पताल एक भी दिन बंद नहीं रहा और कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज किया। मौके पर डाॅ मनीष, डाॅ अवशेष त्रिपाठी, डाॅ अमृता, मो वहाजुल हक, सौरभ कुमार, अन्नू तांबी, एकता सिंह, विजेता सिंह, विनिता यादव, मो हसनैन, सतेंद्र यादव, मनोज यादव, अरूण मिश्रा सहित अन्य कई उपस्थित थे।

Leave a Response