इटखोरी अंचल अधिकारी व इटखोरी पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रुप से छापामारी अभियान चलाकर टोनाटांड़ के रास्ते में अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त कर ली है। छापामारी अभियान में सीओ राम विनय शर्मा, थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा और पुलिस सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने थाने में जब्त ट्रैक्टर के मालिक और चालक के विरुद्ध खनन विभाग अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कर ली है। इस संबंध में सीओ राम विनय शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात तकरीबन 10:15 बजे टोनाटांड रास्ते में छापामारी अभियान चलाया गया। इस बीच टोनाटांड बालू घाट से दो ट्रैक्टर पर अवैध बालू लादकर गांव के हीं रास्ते से चालक और मजदूर नंगवा की ओर आ रहे थे। इसी बीच हमलोग उक्त दोनों ट्रैक्टर को आधे रास्ते में जब्त कर लिए।
add a comment