चतरा पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के मामले में सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल वेंकटरमणि ने काला धन को जरासंध की तरह बताया था। इस बयान से चंद्रवंशी समाज गुस्से में है। चंद्रवंशी युवा मंच चतरा के उपाध्यक्ष आनन्द कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार को शायद मगध के गौरव के इतिहास का अंदाजा नहीं है। दानवीर प्रथम चक्रवर्ती सम्राट जरासंध महाराज का अपमान किया गया है। चंद्रवंशी समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। केंद्र सरकार व अटॉर्नी जनरल को इसे जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए। साथ ही कोर्ट की करवाई से इस ब्यान को हटाने की मांग की है। ऐसा नही हुआ तो चंद्रवंशी समाज केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार तरीके से आंदोलन करेंगे।
add a comment




