अग्नीपथ स्कीम के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का चतरा में असर नहीं खुले सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय
चतरा:-अग्नीपथ स्कीम के विरोध में बुलाए गए भारत बंद को लेकर झारखंड में व्यापक असर देखा गया। झारखंड में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश के बाद सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय को बंद कर दिया गया । जिसके तहत चतरा में भी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय बंद रहे। लेकिन कई विद्यालय के विद्यार्थी को समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण विद्यार्थी स्कूल पहुँच गए। जिन्हें वापस लौटना पड़ा। कई अविभावक भी अपने बच्चों को लेकर विद्यालय पहुँचे। विद्यालय बंद होने और वे काफी परेशान रहे। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे छोटे बच्चों को हुई। कई विद्यालय के शिक्षक पहुँचकर विद्यार्थियों को वापस लौटाया। कई विद्यार्थी परीक्षा देने भी पहुंचे थे वह भी स्कूल बंद होने के कारण लौट गए उल्लेखनीय है कि शिक्षा सचिव के निर्देश के बाद जिले में सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालय बंद कर दिया गया।