चतरा :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर अंचल प्रशासन द्वारा ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था किया गया। अलाव की व्यवस्था हो जाने से यात्रियों ने राहत की सांस लिया है। अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था किया गया है। ताकि यात्रियों के साथ साथ ग्रामीणों को ठंड से राहत मिल सके।इस क्रम में अलाव का लुत्फ उठा रहे ग्रामीणों को अंचल अधिकारी ने सरकार के तीन वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित शिविर की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दिया। ग्रामीणों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,सुखाड़ राहत योजना, के साथ-साथ छात्र छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत अधिक से अधिक आवेदन जमा करने की अपील किया। ताकि सही समय पर सभी लाभुकों को लाभ दिलाया जा सके।मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी,लखन दांगी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महावीर दांगी,सुरेश प्रसाद राणा, उपेन्दर दांगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
संवाददाता कुदूस आलम




