जिप उपाध्यक्ष ने किया 39वां आजाद कप फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन,भारी बारिश में फुटबॉल खेल खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन



इटखोरी। प्रखंड के पथरिया गांव के मैदान में 39वे आजाद कप फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को शुरू हुआ। राष्ट्रगान के पश्चात जिला परिषद के उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने अतिथियों की उपस्थिति में फुटबाल को कीक मारकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उद्घाटन मुकाबला कृष्णा क्लब सिंदुवारी तथा आजाद क्लब पथरिया के बीच खेला गया। जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मैदान में उतरे। उन्होंने कुछ समय के लिए पथरिया टीम की ओर से फुटबाल मैच खेला। इस मौके पर अपने संबोधन में जिला परिषद के उपाध्यक्ष ने हर वर्ष फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए आयोजन समिति की प्रशंसा की। उद्घाटन समारोह को पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा, पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ राम, पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार, भाजपा नेता सुजीत भारती, दंत चिकित्सक शालिनी शर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री सतीश सिंह, किसान मोर्चा के जिला मंत्री टुन्नी सिंह, देव कुमार सिंह, रंजय भारती, कमेंटेटर सुशील वर्मा तथा आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।