ज़िप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने यूएसए चिल्ड्रेन पब्लिक विद्यालय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल
कान्हाचट्टी/चतरा : ज़िप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने सोमवार को कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत राजपुर बाजार में स्थित यूएसए चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के 12 वां वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्य अतिथि के आगमन पर स्कूल के संचालक उज्ज्वल कुमार सिन्हा जी के द्वारा एव छात्र छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर भी अतिथियों का मन मोहा।तत्पश्चात श्री तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिना शिक्षा के देश का विकास संभव नहीं है। शिक्षा से ही मनुष्य का चारित्रिक विकास होता है। जिससे देश की उन्नति होती है।शिक्षा सिर्फ नौकरी व पैसा कमाने का माध्यम नहीं है बल्कि सुदृष्टि समाज का निर्माण भी करता है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्री तिवारी के अलावा शंकर कुमार,अमित मेहता,पप्पू विश्वकर्मा,नवल सिन्हा,प्रकाश राम समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।