Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

एक दिवसीय दौरे पर कुन्दा पहुँची जिला परिषद अध्यक्ष,महादेव मठ में कीया पूजा अर्चना,महादेव मठ को पर्यटन के रूप में किया जाएगा विकसित

कुन्दा/चतरा :-सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी एक दिवसीय दौरे पर कुन्दा पहुँची। उन्होंने ऐतिहासिक स्थल महादेव मठ के गुफा में विराजमान शिवलिंग की विधि विधान से पूजा अर्चना की।जिप अध्यक्ष ने बताया की महादेव मठ प्रकृति के गोद में बसा है जिसका अलौकिक बनावट ही अद्भुत है।वही अध्यक्ष ने कहा की यहाँ की प्राचीन इतिहास की अवलोकन करने की आवश्यकता है एवं प्राकृतिक बनावट का सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार करने की जरूरत है।वही प्रखंड के मुख्य मार्गो में महादेव मठ द्वार का निर्माण हो ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग ऐतिहासिक स्थल महादेव मठ पहुँचे। वही जिप अध्यक्ष ने महंत जानकी दास समाधि स्थल समेत अन्य पुरातात्विक स्थलों का इतिहास जाना। कमिटी के पदाधिकारियों ने महादेव मठ की विकास व सौंदर्यीकरण को लेकर मांग रखी।मौके पर मुखिया मनोज कुमार साहू,उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार गुप्ता,योगियारा मुखिया आशीष भारती,वार्ड सदस्य रविशंकर वर्मा,जिप सदस्य प्रतिनिधि संतोष राणा,महंत दीनदयालु जी महाराज, मोहन पाठक,लवकुश कुमार गुप्ता,सत्येंद्र सिंह,संजय भारती,अजय भारती समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Response