सुशासन और प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से जीवनयापन में आसानी को बढ़ावा देना हेतु किया गया कार्यशाला का आयोजन



चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपाुयक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले मुख्य सचिव के थर्ड कॉन्फ्रेंस हेतु जिला स्तरीय समिति कार्यशाला थीम (सुशासन और प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से जीवनयापन में आसानी को बढ़ावा देना) का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से सरकारी विद्यालयों द्वारा स्थानांतरण प्रमाण-पत्र/अंकपत्र/माइग्रेशन प्रमाण-पत्र निर्गत करने/पुनः निर्गत/संशोधन असान तरीके से किए जाने, प्रमाण पत्र/अंकपत्र सुलभ तरीके से किए जाने, परिचय, पूर्नमूल्यांकन/परीक्षा में सुधार के संबंध में, विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा हेतु विद्यालयों से तालमेल स्थापित करना, छात्रों के लिए आधार निबंधन हेतु सुविधा के संबंध में सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के लिए डीजीलॉकर का सार्वभौमिकरण, विद्यालयों में बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता, सिखने के परिणामों में सुधार हेतु विचार विमर्श कर बेहतर प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक, सभी कर्मी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।