डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, वल्नरेबिलिटी मैपिंग, पोलिंग पार्टी एंड पोल डे अरेंजमेंट्स विषय पर किया गया कार्यशाला का आयोजन
चतरा : विभागीय निदेश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में *डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, वल्नरेबिलिटी मैपिंग, पोलिंग पार्टी एंड पोल डे अरेंजमेंट्स* विषय पर कौशल विकास-सह-प्रशिक्षण केन्द्र, चतरा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 02:00 तक किया गया। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार एक्का उप निर्वाचन पदाधिकारी चतरा एवं गौतम कुमार, भू अर्जन पदाधिकारी, चतरा द्वारा क्रमशः डेम्प एवं वुल्नेराबिलिटी मैपिंग, पोलिंग पार्टी तथा पोल डे अरेंजमेंट के सम्बन्ध में सभी अनुमडल पदाधिकारी, सभी अनुमडल पुलिस पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकाश पदाधिकारी, सभी विधान सभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, चतरा द्वारा समय-समय पर उक्त के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।साथ ही अपराहन 03:00 बजे से 05:00 तक मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट, एक्सपेंडीचर मॉनिटरिंग, मीडिया कंप्लेंट, एम०सी० एम०सी०-पेड न्यूज़ विषय पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर मनु कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी, चतरा द्वारा जिला स्तर पर गठित एक्सपेंडीचर एंड मीडिया कोषांग के सभी पदाधिकारी/कर्मी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी विधान सभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, निदेशक, डी0आर0डी0-सह-उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का, अनुमण्डल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव समेत अन्य संबंधित उपस्थित थेI