उपायुक्त अबु इमरान के पहल से जिले में पहली बार गैर आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मिली स्वीकृति। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 204 बालक व बालिकाओं ने चयन प्रशिक्षण/प्रतिभा चयन खोज में भाग लिया।




चतरा उपायुक्त अबु इमरान के पहल से पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग तथा भारतीय खेल प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत जिले में पहली बार गैर आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली है। जिला खेल पदाधिकारी सह जिला नजारत उप समाहर्ता तुषार रॉय ने बताया कि बच्चों के चयन प्रशिक्षण हेतु दिनांक 6 अगस्त और 7 अगस्त को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में चयन प्रशिक्षण/प्रतिभा चयन खोज निर्धारित की गई थी। लेकिन आज 6 अगस्त को ही सभी प्रतिभागियों को सूचित करते हुए प्रतिभा चयन खोज का आयोजन किया गया। कुल 204 बालक व बालिकाओं ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में से कुल 15 बालक एवं 15 बालिकाओं का चयन किया जाएगा। चयनित बच्चों को एनआईएस कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त मौके पर जिला खेल पदाधिकारी सह जिला नजारत उप समाहर्ता तुषार रॉय ,अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा जिला ओलंपिक संघ,राकेश कुमार सिंह सचिव जिला ओलम्पिक संघ,कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी जिला ओलम्पिक संघ,शत्रुदिन अहमद सचिव जिला फ़ुटबाल संघ,समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।