Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

चतरा के सिमरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा की JMM और कांग्रेस के ठिकानों से नोटों की पहाड़ निकल रहा है

Chatra : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चतरा लोकसभा क्षेत्र के सिमरिया में बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह एवं हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर हजारीबाग के बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चतरा के सिमरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज की भीड़ बता रही है 4 जून के नतीजे। इंडी अलायंस वाले अपनी हार मान चुके हैं। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे को अपनी उम्र से भी कम सीट मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस के ठिकानों से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। यहां मंत्री, मंत्री का पीएस, पीएस का भी नौकर भ्रष्टाचार में डूबा है। यहां नोटों के पहाड़ उगाने का काम जेएमएम और कांग्रेस ने किया है। कर्मचारियों के घरों से करोड़ों निकल रहे हैं। मालिकों के घर से कितना निकलेगा। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ऐसे लोगों पर कौन कार्रवाई कर सकता है। आपका बेटा मोदी ये काम करेगा। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से आवाज आ रही है- फिर एक बार मोदी सरकार । पीएम बोले- आपकी वोट की ताकत है कि द्रोपदी मुर्मु देश की राष्ट्रपति है। पीएम ने कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया। हम प्रभु राम की भक्ति करते है। बीजेपी ने आदिवासी बेटी को देश का राष्ट्रपति बनाया है। वो तीनों सेनाओं को कमान करती है। आप बताइए उनको राष्ट्रपति किसने बनाया। मोदी ने नहीं बनाया, आपकी वोट ने बनाया। आपकी वोट की ताकत है कि द्रोपदी मुर्मु देश की राष्ट्रपति है। पीएम मोदी बोले- झारखंड में एक ही उद्योग लगा, अफीम का। मैं चाहता हूं कि आदिवासियों के बच्चे भी ज्यादा से इंजीनियर डॉक्टर बने। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार की ओर से स्थानीय भाषाओं में हायर स्टडी को प्रोत्साहन इसलिए दिया जा रहा है। लेकिन, ये लोग विरोध कर रहे है। झारखंड में एक ही उद्योग लगा, अफीम का उद्योग। ये आपके बच्चों को नशे की दलदल में ढकेलना चाहते है। हमारी सरकार झारखंड के बच्चों की शिक्षा के लिए प्रयास कर रही है। हमारी कोशिश है इस क्षेत्र में अच्छी सड़कें बनें। हाइवे बने। उद्योग लगे। लेकिन, इंडी गठबंधन के लोग इन विकास कार्यों में रोड़ा अटका रहे है। मैं पूछ रहा हूं कि ऐसा क्यों कर रहे हो। दरअसल, उनको आपकी चिंता नहीं है। वो अपना स्वार्थ देख रहे है। भ्रष्टाचार करके किसी भी तरह से सत्ता में बने रहना चाहते है। मैं गरीब परिवार में पैदा हुआ हूं, गरीबी क्या होती है मैं जानता हूं। इसीलिए मैं चाहता हूं कि मेरे देश के गरीब का चूल्हा जलता रहना चाहिए।

Leave a Response