दरवाजे पर बारात पहुंचने के बाद दुल्हन ने ऐसा क्या किया कि दूल्हे को बिना दुल्हन का लौटना पड़ा


चतरा जिला के प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत टंडवा यादव टोला में बीते रात एक अजीब घटना घटी बता दे की बिगा उरांव की पुत्री की शादी लातेहार चंदवा के युवक के साथ तय पाया गया था जिसकी शादी बीते रात होनी थी वही दूल्हा ने चंदवा से बारात लेकर प्रतापपुर के टंडवा यादव टोला पहुंच गया बारात पहुंचने के बाद दुल्हन के घर वालों ने कलसा पूजा करना शुरू किया इसी बीच दुल्हन ने विषपान कर ली उसके बाद उसकी उल्टी होने लगी तभी लोगों को लगा कि उपवास के कारण तबीयत बिगड़ रही है दुल्हन के घर वालों ने आनन फानन मे दुल्हन को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद इमामगंज अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई वही दूल्हा दुल्हन के घर पर बाराती के साथ दुल्हन का इंतजार करता रहा आखिरकार दूल्हा को बिना दुल्हन की ही घर वापस लौटना पड़ा वहीं घटना के सूचना मिलते ही प्रतापपुर थाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया