


चतरा प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत के वार्ड सदस्यों को दिया गया तीन दिवसीय प्रशिक्षण यह प्रशिक्षण 4/9/23से 6/9/23तक चला प्रशिक्षण कार्यक्रम में चार पंचायत के वार्ड सदस्य सामिल होकर अपने अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाढा पंचायत देवरिया पंचायत पाराडीह और बरैनी पंचायत के वार्ड सदस्य सामिल हुए प्रशिक्षक के रूप में प्रकाश राणा सुरेश राणा एवं मध्य प्रदेश के संस्था के एक प्रतिनिधि सामिल हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने में सामिल सदस्यों में राम आशीष कुमार कैलाश राणा,रजनी कुमारी, रोहनी देवी,सोनु कुमार, रेजिना मिंज,मीना उरांव, मिथुन राम, कृष्णा भुइयां,राम आशीष सिंह,सुरेन्द्र यादव,निकी कुमारी, बसंती देवी,आदि ने भाग लिया
add a comment