जतराहीबाग चौक से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन,मत के महत्व की दी गई जानकारी
Chatra : बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत जतराहीबाग चौक से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा तक मतदाता जागरूकता रैली जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार राय व बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद के नेतृत्व में निकाली गई। इस जागरूकता रैली में सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के छात्र/छात्राओं समेत कई मतदाताओं ने भाग लिया। जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने रैली के स्टेडियम पहुंचने के पश्चात छात्र/छात्राओं को अपने जान्ने, पहचान्ने, अपने करीबी लोगों को मत के प्रति जागरूक करने की बात कही। उन्होने कहा इस लोकतंत्र में हर एक मत का महत्व है।
इसी जागरूकता की कड़ी में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ईटखोरी द्वारा भी ईटखोरी बाजार क्षेत्र में साईकिल रैली निकाल मतदाताओं को जागरूक किया गया।
add a comment