

लावालौंग/चतरा :-शत प्रतिशत मतदान को लेकर चिलचिलाती धूप में स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरूवार को प्रखंड के अतिसुदूरवर्ती गाँव रिमी, मजडीहा, कटिया, तथा लावालौंग प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।इसी क्रम में महिलाओं, पाराशिक्षको, गणमान्य व्यक्ति मतदाता शपथ दिलाकर मतदाताओं को जागरूक किया।शत प्रतिशत मतदान को लेकर चिलचिलाती धूप में प्रखंड के पदाधिकारी जोर सोर से लगे हुवे हैं वही इन दिनों लगातार प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी(मनरेगा) निरंजन कुमार भी मतदाताओं के बीच लोकतंत्र की महापर्व में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने को लेकर मतदाताओं को जागरूक कर रहें हैं।इस मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।वही विभिन्न स्लोगन वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरूर डालेंगे हम,जागों जागों हे मतदाता…. तुम भारत के भाग्य विधाता! के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।इसे लेकर प्रेरित किया गया।लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।साथ ही अपने घरों और आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें।साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।वही जनप्रतिनिधि भी स्वीप कार्यक्रम में भाग लेकर शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर प्रेरित कर रहें हैं।मौके पर स्वीप कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती के अलावे कार्यक्रम पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, विभिन्न पंचयात के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मौजूद रहें।
संवाददाता, मो० साजिद