Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, April 9, 2025
News

मॉब लिंचिंग: लूटपाट के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पीट पीटकर मार डाला

.

चतरा. लावालौंग थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग का मामला प्रकाश में आया है. सौरु नावाडीह गांव में लूटपाट के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला. जिसकी पहचान राजो गंझू (20 वर्षीय) पिता फागू गंझू लावालौंग थाना क्षेत्र के हेडुम गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार लावालौंग साप्ताहिक हाट से चार लोग एक बाइक पर सवार होकर अपने घर सौरु नावाडीह गांव जा रहे थे. इस दौरान हांहे-सौरु नावाडीह के बीच जंगल में लूटपाट के ख्याल से तीन लुटेरे जंगल से निकले और बाइक को धक्का मारा. जिससे चारो सड़क पर गिर गए. लूटपाट का प्रयास करने लगे, इस बीच दोनों ओर से मारपीट होने वाली. लुटेरों ने धारदार हथियार से ग्रामीणों पर वार किया, जिससे दो ग्रामीण जख्मी हो गए. इस बीच साप्ताहिक हाट से कुछ लोग उक्त रास्ते से गुजर रहे थे. ग्रामीणों की संख्या बढ़ता देख दो लुटेरे जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए. ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पड़क कर गांव लाया, जहां जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मालूम हो कि एक माह पूर्व भी सिमरिया थाना क्षेत्र के शिला ओपी के बाजारटांड़ में ग्रामीणों की भीड़ ने एक युवक की जान ले लिया था.

समय पर पुलिस पहुंचती तो नहीं जाती जान

लुटेरे को जब ग्रामीण गांव लेकर पहुंचे और पिटाई कर रहे थे तो इसकी सूचना कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को दिया. लेकिन पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया. अगर पुलिस सूचना के तुरंत बाद गांव पहुंच जाती तो उसकी जान बच जाती. वहीं थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने कहा दूसरे माध्यम से सुबह में सूचना मिली सूचना मिलने पर त्वरित घटना स्तर पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिए . जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं घटना में शामिल लोगो को चिन्हित कर गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं, कई लोगों को हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ की जा रही है.

Leave a Response