

लावालौंग/चतरा : प्रखंड मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित कदहे गांव के देवी मंडप समीप और ग्राम कदहे व चानी की सीमा पर पुलिया टूट जाने से ग्रामीणों की जान जोखिम में पड़ गई है। यह सड़क लावालौंग को कुंदा प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है, जिससे प्रतिदिन दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं। इलाज, साप्ताहिक हाट-बाजार, स्कूल व शिक्षण संस्थान जाने वाले लोगों सहित निर्माण सामग्रियों की ढुलाई भी इसी मार्ग से होती है। परंतु टूटे पुल के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।ग्रामीणों का कहना है कि लगभग दस वर्ष पूर्व नाले पर बनाई गई यह पुलिया अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। बावजूद इसके अब तक प्रखंड प्रशासन या जनप्रतिनिधियों ने कोई ठोस पहल नहीं की है। ग्रामीणों की मांग है कि तत्काल नाले में भावा डालकर ऊपर से गिट्टी व सीमेंट से अस्थायी मार्ग बनाया जाए ताकि आने-जाने में राहत मिल सके। साथ ही जल्द स्थायी पुल का निर्माण हो।
इस मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है।
लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद